कंगना रनौत एक बार फिर बॉलीवुड पर भड़कीं हैं



Image Source: Instagram

दरअसल कंगना ने हाल ही में किसी बॉलीवुड स्टार पर आरोप लगाया है

आरोप कंगना की जासूसी करने का है. कंगना ने कहा कि

सड़कों के साथ पार्किंग और छत पर भी उनकी जासूसी हो रही है

कंगना ने जासूसी करने वालों से अपना तरीका सुधारने की बात कही

कंगना ने कहा सुधर जाओ वरना घर में घुसकर मारूंगी

कंगना के यह भी कहा की वे जानते नहीं हैं कि वह कितनी बड़ी पागल हैं

कंगना के यह भी कहा की वे जानते नहीं हैं कि वह कितनी बड़ी पागल हैं

Image Source: Instagram

कंगना ने इस पर अपनी इंस्टा स्टोरी पर काफी कुछ लिखा है

कंगना ने इस पर अपनी इंस्टा स्टोरी पर काफी कुछ लिखा है

Image Source: Instagram

उन्होंने बताया कि कल रात से घर के पास कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं है



कोई भी कैमरे के साथ या बिना कैमरे के उनका पीछा नहीं कर रहा है

Image Source: Instagram

कंगना ने कहा जो भूत लातों से मानते हैं वो सिर्फ लातों से ही मानते हैं

कंगना ने कहा जो भूत लातों से मानते हैं वो सिर्फ लातों से ही मानते हैं

Image Source: Instagram