आज 21 फरवरी को जूही चावला की बेटी जाह्नवी का जन्मदिन है



जूही चावला ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी जाह्नवी मेहता को जन्मदिन की बधाई दी



जूही ने अपनी बेटी के लिए उसके जन्मदिन पर 1000 पेड़ लगाए



यह काम इस आशा से किया गया कि जाह्नवी की पूरी पीढ़ी स्वच्छ हवा में सांस ले



जूही को पर्यावरण से काफी प्यार है



उन्हें खुद बागानी का बेहद शौक है जिसे कर वह जाह्नवी को बर्थडे गिफ्ट देती हैं



जाह्नवी जूही चावला और जय मेहता की बड़ी बेटी हैं



जाह्नवी सबसे कम उम्र की आईपीएल नीलामी टेबल पर बैठने वाली खिलाड़ी बनीं



जाह्नवी मेन मीडिया से दूर ही रहती हैं



जाह्नवी स्कूल टाइम की एक ब्राइट स्टूडेंट रह चुकी हैं