यह है दुनिया की सबसे खतरनाक जॉब, हथेली पर रखनी पड़ती है जान दुनिया में बहुत-सी नौकरियां बेहद खतरनाक होती हैं इनमें से एक है लावा कलेक्शन, जो दुनिया की सबसे खतरनाक नौकरी है दुनिया में जब कहीं भी ज्वालामुखी फटता है तो लावा कलेक्ट करने वैज्ञानिक वहां जाते हैं इसके बाद वह उस लावा को लैब में ले जाकर उसकी जांच करते हैं इससे पता लगाया जाता है कि ज्वालामुखी कैसे फटा था इस जांच से ज्वालामुखी को अगली बार फटने से भी रोका जा सकता है लावा को कलेक्ट करने में सबसे ज्यादा खतरा जान का रहता है इस लावा का टेंपरेचर 1200 डिग्री से भी अधिक होता है हालांकि, लावा को कलेक्ट करने के लिए वैज्ञानिक पूरी तैयारी के साथ जाते हैं