विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन बुधवार को पर्यटकों के भ्रमण के लिए खोल दिया गया है

अब पर्यटक इस जोन में डे विजिट के अलावा रात्रि विश्राम भी कर सकेंगे

यहां पर्यटकों के लिए कई जगह गेस्ट हाउस बनाए गए हैं

डॉ धीरज पांडे ने रिबन काटकर हरी झंडी दिखाते हुए भ्रमण पर आए पर्यटकों के कैंटर वाहन को रवाना किया

बता दें कि बरसात के दौरान 15 जून को हर वर्ष ढिकाला जोन बंद कर दिया जाता है

वहीं, 15 नवंबर को इसे खोला जाता है

पांडे ने बताया कि आज पहले दिन कैंटर एवं जिप्सी वाहनों में पर्यटक इस जोन के भ्रमण के लिए रवाना हुए

कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जॉन का क्रेज इतना है कि खुलने से 90 दिन पहले से यहां की बुकिंग शुरू हो जाती है

यहां पर्यटकों के खाने पीने के लिए कुमाऊ मंडल विकास निगम एक केंटीन चलाता है

जिसका शुल्क लगभग 450 रुपये प्रति व्यक्ति डाइट के हिसाब से लिया जाता है