शॉपिंग के लिए मॉल एक बेहतरीन जगह है



मॉल में शॉपिंग, मूवी, फूड और गेमिंग जैसी सभी सुविधाएं एक ही जगह पर मिल जाती हैं



क्या आप जानते हैं कि झारखंड का सबसे बड़ा मॉल कौन सा है



पीएंडएम हाई-टेक सिटी सेंटर मॉल झारखंड का सबसे बड़ा मॉल है



यह मॉल झारखंड के जमशेदपुर में स्थित है



मॉल का कुल रिटेल फ्लोर एरिया 6 लाख स्क्वायर फीट है



इस मॉल में 8 फ्लोर हैं



मॉल में कई ब्रांड्स के शोरूम, रेस्टोरेंट, फूड कोर्ट और एंटरटेनमेंट की सुविधाएं हैं



मॉल का पार्किंग एरिया भी बड़ा है



यहां करीब 500 कारों की पार्किंग की सुविधा है.