शिव ठाकरे पॉपुलर स्टार हैं

उन्होंने बिग बॉस मराठी सीजन 2 की ट्रॉफी अपने नाम की थी

उनका पूरा नाम शिव मनोहरराव उत्तमराव झिंगुजी गणुजी ठाकरे है

बिग बॉस 16 से बाहर आने के बाद शिव ठाकरे के नेट वर्थ में इजाफा देखने को मिला है

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में उनका नेटवर्थ 24 करोङ था

साल 2023 में उनकी नेट वर्थ 66 करोड़ से लेकर 38 करोड़ तक है

मार्च के महीने में शिव ठाकरे ने एक कार खरीदी जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये थी

शिव ठाकरे बिग बॉस 16 के फर्स्ट रनर-अप रहे थे

खतरों के खिलाड़ी 13 में भी शिव ठाकरे दिखे थे

अब शिव ठाकरे डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 में डांस करते दिखेंगे