Image Source: Instagram

जेनिफर विंगेट ने रिलेशनशिप टूटने को लेकर क्या बात कही थी, स्लाइड्स के जरिए जानें

Image Source: Instagram

जेनिफर ने कहा था कि रिश्ता खत्म होता है इसका मतलब ये नहीं दुनिया खत्म हो गई

जेनिफ ने ये भी कहा कि रिलेशनशिप खत्म होने पर किसी को ब्लेम करना ठीक नहीं है



रिलेशनशिप खत्म होने पर ऐसा महसूस नहीं करना चाहिए कि अब कुछ नहीं बचा, क्या करूं मैं भगवान



जेनिफर ने कहा था कि इसका मतलब होता है कि आपको दूसरा चांस मिला है



जेनिफर ने कहा कि रिलेशनशिप खत्म होने के बाद आपको अपने अंदर अच्छे की उम्मीद रखनी चाहिए



जेनिफर कहती हैं लाइफ में जो भी होता है उसके पीछे एक वजह जरूर होती है



जेनिफर का मानना है कि अगर कुछ परेशानी भी हो रही है तो ये सोचों कि भगवान ने आपके लिए कुछ अच्छा सोच रखा है



जेनिफर विंगेट अपनी लाइफ में इन्हीं बातों को फॉलो करती हैं



यही वजह है कि जेनिफर अपने टूटे हुए रिश्ते के दर्द से जल्द उभर पाईं