शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म जवान को लेकर चर्चा में हैं

इसी बीच शाहरुख और गौरी की लव स्टोरी की भी खूब चर्चा हो रही है

शाहरुख जब 19 के थे तब उन्हें 20 की गौरी से प्यार हो गया

शाहरुख ने कैसे भी गौरी का नंबर निकाला और दोनों में बातें होने लगी

गौरी को लेकर शाहरुख काफी पोजेसिव थे

शाहरुख की इस आदत से परेशान गौरी उन्हें बिना बताए मुंबई चली गईं

गौरी को मनाने शाहरुख मुंबई पहुंचे, लेकिन एक्टर नहीं जानते थे कि वो कहां रहती हैं

गौरी को ढूंढने के लिए शाहरुख मुंबई की गलियों में दीवाने की तरह भटकते रहे

एक दिन शाहरुख को गौरी अक्सा बीच पर मिल गई

तब शाहरुख ने गौरी को प्रपोज कर दिया