एक्टर जस्सी गिल आज किसी खास पहचान की मोहताज नहीं हैं
इन दिनों एक्टर अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान के वजह से चर्चा में बने हुए हैं
लेकिन आज फिल्म के बारे में नहीं बल्कि एजुकेशन से रिलेटेड बातें जानेंगे
जस्सी गिल ने पढ़ाई लुधियाना के संत इशर सिंह जी मेमोरियल पब्लिक स्कूल से पूरी की
उन्होंने गोबिंदगढ़ पब्लिक कॉलेज में आगे की पढ़ाई की है
कॉलेज में उन्होंने संगीत और फिजिक्स में ग्रेजुएशन किया है
कॉलेज के दौरान से ही एक्टर संगीत फेस्टिवल में पार्टिसिपेट करते थे
साल 2011 में उन्होंने बैचमेट एल्बम से अपने संगीत करियर की शुरुआत की
लेकिन एक्टर को चूड़ियां सॉन्ग से पॉपुलैरिटी मिली
एक्टर पंजाब इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड में भी मशहूर हैं