जाह्नवी कपूर ने धड़क फिल्म से 2018 में डेब्यू किया था

जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस रहीं श्रीदेवी की बेटी हैं

जाह्नवी कपूर के पिता का नाम बोनी कपूर है

लेकिन बोनी कपूर का रियल नेम नहीं जानते होंगे आप

बोनी कपूर का रियल नेम अचल सुरिंदर कपूर है

वहीं जाह्नवी की मां श्रीदेवी का रियल नेम श्री अम्मा येंगर अय्पपन था

जाह्नवी ऐसे में अचल सुरिंदर कपूर और श्री अम्मा येंगर अय्पपन की बेटी हैं

जाह्नवी कपूर के माता-पिता की शादी 1996 में हुई थी

शादी के बाद इस कपल की दो बेटियां जाह्नवी और खुशी हुईं

2018 में जाह्नवी कपूर की मां श्रीदेवी का निधन हो गया था