माता वैष्णो देवी मंदिर में पांच सालों में दान में भारी बढ़ोतरी हुई है



वित्तीय वर्ष 2024-25 (जनवरी तक) में दान 171.90 करोड़ रुपये हो गया है



2020-21 में ये 63.85 करोड़ रुपये था



श्राइन बोर्ड ने इसकी जानकार दी



श्राइन बोर्ड ने कहा है कि मंदिर में चढ़ाया गया सोना भी नौ किलोग्राम से बढ़कर 27.7 किलोग्राम हो गया है



चांदी 753 किलोग्राम से बढ़कर 3424 किलोग्राम हो गई है



RTI के जवाब में श्राइन बोर्ड ने कहा कि 2020-21 में दान या भेंट के रूप में 63.85 करोड़ रुपये प्राप्त हुए



वित्त वर्ष 2021-22 में 166.68 करोड़ रुपये मिले



वित्त वर्ष 2022-23 में 223.12 करोड़ रुपये दान के तौर पर प्राप्त हुए



वित्त वर्ष 2023-24 में 231.50 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024-25 (इस साल जनवरी तक) में 171.90 करोड़ रुपये प्राप्त हुए