अगर हम बात करें ड्राई फ्रूट्स की तो उसमें अखरोट एक महत्वपूर्ण और फायदेमंद विकल्प है



यह न केवल स्वादिष्ट होता है, बल्कि स्वास्थ्य के लिहाज से भी बेहद लाभकारी है



तो चलिए आज हम आपको बताएंगे भारत के किस राज्य में होता है अखरोट का सबसे ज्यादा उत्पादन



कश्मीर में अखरोट का उत्पादन सबसे ज्यादा होता है जो देश के कुल उत्पादन का 98 प्रतिशत है



जम्मू कश्मीर में लगभग 89 हजार हेक्टेयर भूमि पर अखरोट के पेड़ उगाए जाते हैं



कश्मीर का अखरोट जैविक होता है इसमें किसी भी प्रकार का रसायनिक छिड़काव नहीं किया जाता



कश्मीर में हर साल 2.66 लाख टन अखरोट का उत्पादन होता है



भारत में अखरोट की पैदावार में कश्मीर आठवें स्थान पर है



कश्मीर के अखरोट की गुणवत्ता को वैश्विक स्तर पर उच्च माना जाता है



कश्मीरी अखरोट की मांग अब देश में बढ़ रही है खासकर दक्षिण भारत में.