भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर कितने बंकर हैं? जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बता दिया

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: PTI

जम्मू एवं कश्मीर के मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी से प्रभावित नियंत्रण रेखा के नजदीक रहने वालों लोगों से मुलाकात की

Image Source: PTI

उन्होंने इस दौरान सीमा पर स्थापित 9,500 बंकर को लेकर बात की

Image Source: PTI

बंकर को लेकर कहा कि सीमवर्ती लोगों की सुरक्षा के लिए और अधिक बंकरों का निर्माण किया जाएगा

Image Source: PTI

मुख्य सचिव ने कहा कि पाकिस्तान ने गैर सैन्य क्षेत्रों में गोलाबारी की है

Image Source: ABPLIVE AI

जिससे पशुधन और संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है

Image Source: ABPLIVE AI

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, बंकरों की मांग बढ़ रही है और अधिक बंकरों का निर्माण किया जाएगा

Image Source: PTI

इस दौरान उन्होंने कहा, मैं राजौरी और नौशेरा सेक्टरों में जमीनी हालात का आकलन करने आया हूं

Image Source: ABPLIVE AI

साथ ही राजौरी स्थित राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल का दौरा किया

Image Source: PEXELS

जहां उन्होंने गोलाबारी की घटना में घायल हुए लोगों सहित मरीजों से मुलाकात की

Image Source: ABPLIVE AI