वैष्णो देवी में हेलीकॉप्टर और रोपवे सेवा 20 फरवरी को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया



कटरा से वैष्णो देवी मंदिर तक हेलीकॉप्टर सेवा खराब मौसम के चलते बंद कर दी गई है



भवन से भैरों मंदिर तक रोपवे का संचालन भी बंद कर दिया गया है



जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में भारी बारिश हो रही है



मंदिर के आसपास की पहाड़ियां बर्फ से ढक गई हैं



कटरा से मंदिर तक पैदल आने वाले श्रद्धालुओं को मनोरम दृश्य देखने को मिला



‘पटनीटॉप हिल रिसॉर्ट’ और उसके आस-पास के इलाकों में भी बर्फबारी हुई है



जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पूरे दिन बारिश होती रही



रामबन में बनिहाल पहाड़ियों, किश्तवाड़ में ‘सिंथन टॉप’ और डोडा, कठुआ और रियासी में भी हिमपात हुआ



जम्मू में बारिश के बाद दिन के तापमान में काफी गिरावट आई