CSK के जीतने के बाद रिवाबा ने पति जडेजा पर लुटाया प्यार, मैदान में लगाया गले

जडेजा ने IPL में दो गेंदों पर छक्का और चौका जड़कर CSK को 5वीं बार चैंपियन बना दिया

इस मौके पर उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा काफी भावुक नजर आईं

मैच खत्म होते ही वह मैदान पर पहुंचीं और अपने पति को गले लगा लिया

इंटरनेट पर रवींद्र जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं

पॉलिटिकल फिगर होने के कारण रिवाबा पति जडेजा के साथ कम ही रह पाती हैं

ऐसे में लंबे वक्त बाद मुलाकात को रविंद्र जडेजा ने चैंपियनशिप जीतकर और खास बना दिया

जीत के बाद धोनी भी भावुक नजर आए और खुशी में रवींद्र जडेजा को गोद में उठा लिया

चेन्नई सुपर किंग्स ने 5वीं बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया

देश भर के लोगों में इस जीत का जश्न साफ देखा जा रहा है