आलिया भट्ट जल्द ही रणवीर सिंह के साथ फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नज़र आने वाली हैं



इसके अलावा आलिया, कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म 'जी ले ज़रा' भी कर रही हैं



आलिया भट्ट एक्टिंग के अलावा अपनी खूबसूरती से भी लोगों का दिल जीतती आईं हैं



आलिया भट्ट साड़ी में बहुत ही खूबसूरत लगती हैं



अपने लहंगा लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने इसे मांगटीके के साथ स्टाइल किया था



इस पीले रंग के सूट में सूरज की किरण की तरह चमक रही हैं आलिया



इस वन शोल्डर गाउन में देखने लायक था आलिया का अंदाज़



आलिया ने इस यैलो रंग के लहंगे को पहन कर जीता फैंस का दिल



आलिया की हर अदा पर मरते हैं करोड़ों लोग



जल्द ही फिल्म 'आर आर आर' में दिखाई देंगी आलिया भट्ट