इंसान से पहले रोबोट को स्पेस भेजेगा ISRO



अंतरिक्ष में एक और उड़ान भरने के लिए ISRO महिला रोबोट को स्पेस में भेज रहा है



इसरो के इस मिशन को काफी अहम माना जा रहा है, जो कि गगनयान से पहले लॉन्च होगा



महिला रोबोट व्योममित्र को जुलाई-सिंतबर में स्पेस में भेजा जा सकता है



व्योममित्र को इस तरह डिजाइन किया गया है ताकि वो अंतरिक्ष का वातावरण समझ सके



इतना ही नहीं, अंतरिक्ष में इंसान कैसे काम करेगा, इसका भी व्योममित्र पता लगाएगी



व्योममित्र में इंसानों की तरह ही लाइफ सिस्टम को संभालने की क्षमता है



इसरो की ओर से रखा गया ये नाम दो शब्दों से मिलकर बना है जो कि व्योम और मित्र है



व्योम का अर्थ आकाश से है तो वहीं मित्र का मतलब दोस्त होता है



इन्हीं दो शब्दों को मिलाकर महिला रोबोट का नाम व्योममित्र रखा गया है