इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है

इजरायल की सेना में महिलाएं भी हैं

इन महिला सैनिकों की पैंट में पीछे दो पॉकेट होती है

इजरायल की महिला सैनिकों की वर्दी में अगस्त 2023 में बदलाव हुआ था

इस बदलाव के बाद महिला सैनिकों को वर्दी के दो विकल्‍प मिलने लगे

इसमें एक कार्गो पैंट की नियमित जोड़ी है

जिसमें लड़ाकू सैनिकों की तरह पैरों में जेब होती हैं

दूसरे विकल्‍प में केवल पीछे दो जेब होती है

जो आम तौर पर महिला गैर-लड़ाकू सैनिकों को दी जाती है

इस बदलाव के कारण ही इनकी पैंट में पीछे दो जेब होती है