Image Source: PTI

मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ईशान किशन अपने प्रदर्शन की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं.

उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ मोहाली में 75 रनों की शानदार पारी खेली थी.

Image Source: PTI/Instagram

ईशान परफॉर्मेंस के साथ-साथ गर्लफ्रेंड को लेकर भी चर्चा में रह चुके हैं.

Image Source: Instagram/Aditi Hundia

अदिति हुंडिया, ईशान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड हैं.

Image Source: Instagram/Aditi Hundia

हालांकि ईशान ने अदिति को लेकर अभी तक खुलासा नहीं किया है.

Image Source: IG/Aditi Hundia

अदिति इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय हैं. वे कई तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं.

Image Source: IG/Aditi Hundia

रिपोर्ट्स के मुताबिक अदिति मॉडलिंग और विज्ञापन से अच्छी कमाई कर लेती हैं.

Image Source: IG/Aditi Hundia

उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है.

Image Source: IG/Aditi Hundia

अदिति की नेटवर्थ का 2 से 3 मिलियन डॉलर होने का अनुमान लगाया गया है. हालांकि इसको लेकर ऑफीशियल जानकारी नहीं है.

Image Source: IG/Aditi Hundia

अदिति को लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक है. उनके कलेक्शन में कई कारें हैं.

Thanks for Reading. UP NEXT

जडेजा से सैमसन तक, IPL 2023 के बेहतरीन कैच

View next story