दांत में कीड़ा लगना कैविटी के नाम से जाना जाता है

असल में कैविटी में दांतों को कोई कीड़ा नहीं लगता है

सिर्फ दांत में काले छोटे गड्ढे होते हैं

जिसे लोगों ने दांतों में कीड़ा लगने का नाम दे दिया है

कैविटी के दौरान दांतों में मिनरल्स कम होने लगते हैं

जिस कारण कैविटी दांतो को खोखला करने लगती हैं और

दांत कमजोर होने लगते हैं

इसके अलावा कैविटी लगने का कारण ज्यादा मीठा खाना भी होता है

ज्यादा मीठा खाने से दांतों में प्लाक के रूप में बैक्टीरिया पनपने लगते हैं

जो दांत की ऊपरी सतह को नुकसान पहुंचाते हैं.