इम्यूनोथेरेपी कैंसर के इलाज के लिए कितना कारगर

कैंसर से लड़ने के लिए इम्युनिटी को मजबूत बनाता है

कैंसर सेल्स और टिश्यूज का खातमा करता है

मोनोक्लोनल एंटीबॉडी एक इम्यूनोथेरेपी है

ये लैब में बने अणु होते हैं

इम्यून चेकपॉइंट इनहिबिटर भी एक इम्यूनोथेरेपी है

इसके जरिए कैंसर के सेल्स में प्रोटीन ब्लॉक की जाती है

साइटोकिन्स प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले प्रोटीन हैं

कई तरह के कैंसर के इलाज में कारगर है

गठिया में भी इसका उपयोग किया जाता है