गालों के बीच पड़ने वाले डिंपल को काफी खूबसूरत माना जाता है

लेकिन कई डॉक्टर्स के मुताबिक चेहरे पर दिखने वाले ये डिंपल बीमारी का लक्षण हैं

तो चलिए जानते है ये कौन सी बीमारी है

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि चेहरे की कोई मांसपेशी छोटी रह जाती है तो हंसते समय चेहरा थोड़ा खींचता है

वैसे तो ये डिंपल मां के पेट में ही हो जाता है

कुछ लोगों को बचपन में गालों पर पड़ते है लेकिन बड़े होने पर डिंपल गायब हो जाता है

डिंपल को औपचारिक रूप से जेलासिन कहते है

हालांकि ये शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है जैसे कि कंधे, बटक्स और ठुड्डी

कुछ लोगों के तो दोनों गालों पर ही डिंपल दिखाई पड़ता है

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा तो अबतक अपने डिंपल के चलते मशहुर हैं.