इरफान खान अब इस दुनिया में नहीं हैं



मगर फैंस की यादों में वह आज भी रचे-बसे हैं



इरफान अगर आज होते तो अपनी जिंदगी का एक बेहद खास दिन सेलिब्रेट कर रहे होते



आज ही के दिन इरफान और सुतापा सिकदर एक हुए थे



इस प्यार की शुरुआत बड़े दिलचस्प अंदाज में हुई



इरफान और सुतापा की लव स्टोरी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से शुरू हुई थी



रिपोर्ट्स के मुताबिक सुतापा और इरफान एक एक्टिंग सेशन के दौरान मिले थे



इस दौरान सुतापा उनकी दोस्त बनीं



फिल्मों से लकर तमाम मसलों पर दोनों के बीच बातचीत होने लगी



धीरे-धीरे दोनों के बीच की दोस्ती प्यार में बदलने लगी



दोनों काफी वक्त तक लिव-इन में रहे और इसी बीच सुतापा प्रेग्नेंट हुईं



तब सुतापा और इरफान ने आज ही के दिन साल 1995 में कोर्ट मैरिज कर ली