कश्मीर की सैर के लिए IRCTC ने टूर पैकेज दिया है.

Image Source: PTI

इस टूर पैकेज से सस्ते में कश्मीर घूमा जा सकता है

Image Source: PTI

इस पकैज की शुरुआत इंदौर से 9 अप्रैल को हुई.

Image Source: PTI

इसके तहत 6 दिन और 5 रात कश्मीर में बिता सकते हैं.

Image Source: pti

इस यात्रा के लिए फ्लाइट से सबसे पहले श्रीनगर ले जाया जाएगा.

Image Source: PTI

दूसरे दिन ब्रेकफास्ट के बाद सभी टूरिस्ट को घूमाया जाएगा.

Image Source: pti

इस टूर के लिए एक व्यक्ति के घूमने का खर्च 60,100 रुपया है.

Image Source: PTI

अगर दो व्यक्ति हैं तो ये खर्च 44,900 रुपये पड़ेगा.

Image Source: PTI

अगर 5 से 11 साल के बच्चे साथ में हैं तो 41,300 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

Image Source: PTI

वहीं बिना एक्सट्रा बेड का ये खर्च 37,900 रुपया आएगा.