आमिर खान की बेटी आयरा खान की 3 जनवरी को शादी है

आयरा अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से शादी कर रही हैं

शादी से पहले आयरा को पार्लर जाते देखा गया

आयरा शादी के फंक्शन से पहले अपने हेयर केयर के लिए पार्लर गई थीं

पार्लर से बाहर निकल कर आयरा ने पैपराजी को पोज भी दिया

आयरा मिनी स्कर्ट और टी शर्ट पहनी हुई थी

आयरा ने ब्राइड टू बी हेयर बैंड भी पहना हुआ था

आयरा कोल्हापुरी चप्पल पहनी हुई थी

उन्होंने दो सेल्फी भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है

आयरा एक स्टोरी में लिखती हैं रेडी मैं पूरे दिन ये ही पहनने वाली हूं