रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रविवार को छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

उन्होंने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को इस मामले में पीछे छोड़ा है.

रोहित अब किसी भी एक देश में टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

रोहित ने भारत में 361 छक्के लगाए हैं.

वहीं गेल ने वेस्टइंडीज में 357 छक्के जड़े हैं.

चेन्नई के मैच से पहले रोहित 355 छक्के पर थे.

रोहित ने चेन्नई के खिलाफ 6 छक्के लगाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

रोहित ने चेन्नई के खिलाफ 45 गेंदों में नाबाद 76 रनों की पारी खेली.

जिसकी वजह से उनकी टीम यह मैच 9 विकेटों से जीत गई.

रोहित को इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.