पैट कमिंस ने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए खुशखबरी दी है. SRH के दिग्गज खिलाड़ी कमिंस दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. कमिंस की वाइफ बेकी बोस्टन दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. कमिंस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वाइफ की फोटो भी शेयर की है. कमिंस और बेकी ने अगस्त 2022 में शादी की थी. कमिंस ने 2020 में ही सगाई कर ली थी. कमिंस की वाइफ ने 2021 में एक बेटे को जन्म दिया था. कमिंस ऑस्ट्रेलिया के दमदार खिलाड़ियों में से एक हैं. वे वनडे विश्व कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अहम साबित हुए थे. कमिंस आईपीएल में भी जलवा दिखा चुके हैं.