आईपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियंस में एक बड़ा बदलाव हुआ है

Image Source: iplt20.com

मुंबई इंडियंस ने अफगानिस्तान के अनुभवी स्पिनर मुजीब उर रहमान को अपनी टीम में शामिल किया है

Image Source: mipaltan/X

मुजीब उर रहमान अल्लाह गजनफर की जगह लेंगे

Image Source: Ghazanfar050/facebook

अल्लाह गजनफर चोट के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं

Image Source: Ghazanfar050/facebook

मुजीब ने 17 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया था

Image Source: PTI

मुजीब उर रहमान ने अब तक 300 से ज्यादा टी20 मैच खेले हैं और करीब 330 विकेट चटकाए हैं

Image Source: PTI

टी20 में मुजीब की इकॉनमी मात्र 6.5 की रही है, जो उन्हें एक किफायती गेंदबाज बनाती है

Image Source: ICC/X

मुजीब उर रहमान अब तक 19 आईपीएल मैच खेल चुके हैं और 19 विकेट ले चुके हैं

Image Source: ICC/X

मुंबई इंडियंस ने मुजीब उर रहमान को 2 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा है

Image Source: PTI

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने अल्लाह गजनफर को 4.80 करोड़ रुपये में खरीदा था

Image Source: MIPaltanFamily/X