आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है.

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने शुक्रवार को टीम के कप्तान की घोषणा की थी.

इस दौरान उन्होंने टीम की कमान अक्षर पटेल को सौंपी थी.

अब दिल्ली ने टीम के उपकप्तान की भी घोषणा कर दी है.

दिल्ली ने फाफ डु प्लेसिस को टीम का उपकप्तान चुना है.

बता दें कि पिछले तीन आईपीएल सीजन में प्लेसिस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान थे.

इस दौरान आरसीबी ने 2022 और 2024 के प्लेऑफ्स में जगह बनाई थी.

इसके बावजूद मेगा ऑक्शन के दौरान आरसीबी ने प्लेसिस को रिटेन नहीं किया था.

जिसके बाद ऑक्शन में दिल्ली ने प्लेसिस को 2 करोड़ रूपये में खरीदा था.

प्लेसिस ने आईपीएल में 145 मैचों में 35.99 की औसत और 136.37 की स्ट्राइक रेट से 4571 रन बनाए हैं.