IPL 2025 की शुरुआत मार्च में होनी है.

ऐसे में आरसीबी ने अब तक टीम के कप्तान की घोषणा नहीं की है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली एक बार फिर टीम की कप्तानी करते हुए दिख सकते हैं.

लेकिन अब तक आरसीबी के मैनेजमेंट ने इस बात को कंफर्म नहीं किया है.

आरसीबी कप्तानी के लिए विराट के अलावा दूसरे खिलाड़ियों पर भी भरोसा दिखा सकती है.

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भी आरसीबी की कप्तानी मिल सकती है.

भुवनेश्वर के पास आईपीएल में कप्तानी करने का अनुभव है. वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तानी कर चुके हैं.

विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा भी कप्तान बनने के एक मजबूत दावेदार हैं. पिछले सीजन में वह पंजाब किंग्स के उपकप्तान थे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक रजत पाटीदार को आरसीबी की कप्तानी के लिए सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है.

पाटीदार आरसीबी के साथ 2021 से जुड़े हुए हैं और उनके लिए लगातार रन बनाते हुए आ रहे हैं.