हमारे देश में शादियों में ढेर सारी रस्में पूरी की जाती हैं

इन्हीं रस्म में से एक रस्म है, जूते चुराने का रस्म

यह बेहद ही रोचक और मजेदार रस्म है

इस रस्म के पीछे कई सारी वजहें बताई जाती रही हैं

किसी भी इंसान के जूते उसके बारे में कई सारे रहस्य खोल देते हैं

यह देखा जाता है कि दूल्हा कितनी समझदारी से अपने जूते वापस लेता है

इस रस्म से विदाई से पहले माहौल खुशनुमा बन जाता है

इसके दौरान दोनों के परिवारों के बीच बातचीत होती है

जिससे रिश्ते मजबूत और बेहतर बनते हैं

इस तरह रिश्ते की मजबूत शुरुआत होती है.