यात्रियों की सुविधा अनुसार, रेलवे ने ट्रेनों में अलग-अलग कोच बनाया है

जिस कोच में आप सफर करते हैं, उसमें लगे AC की क्षमता क्या होती होगी?

ट्रेन में लगे एसी की क्षमता के लिए कोई मापदंड तो तय नहीं है

अक्सर यह कोच के साइज के ऊपर निर्भर करता है

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री सबसे पुरानी रेलवे कोच बनाने वाली कंपनी है

इसमें AC को बोगी के हिसाब से फिट किया जाता है

ICF के फर्स्ट एसी कोच में 6.7 टन का एक एसी लगाया जाता है

सेकंड एसी की एक बोगी में 5.2 टन के दो एसी लगे होते हैं

थर्ड एसी की एक बोगी में 7 टन के दो एसी लगाए जाते हैं

एक एलएचबी कोच में करीब 14 टन के एसी लगे होते हैं.