भारतीय रेलवे में कई कोच नीले और लाल रंग के चलते हैं.

Image Source: Getty

नीले रंग के कोच को Integral Coach Factory (ICF) कहा जाता है.

Image Source: Getty

इस कोच की स्पीड 70 से 140 किमी/घंटा तक होती है.

Image Source: Getty

यह कोच अक्सर मेल एक्सप्रेस या सुपरफास्ट ट्रेन में होता है.

Image Source: Getty

इस तरह के कोच को तमिलनाडु में तैयार किया जाता है.

Image Source: Getty

नीले रंग के कोच को बनाने में लोहे का उपयोग किया जाता है.

Image Source: Getty

इन कोचों में एयर ब्रेक का उपयोग किया जाता है.

Image Source: Getty

लाल रंग के कोच को Linke Hofmann Busch (LHB) कहा जाता है.

Image Source: Getty

साल 2000 में ये कोच जर्मनी से भारत लाई गई.

Image Source: Getty

लाल रंग के कोच को बनाने में स्टेनलेस स्टील का उपयोग किया जाता है.

Image Source: Getty

डिस्क ब्रेक के साथ यह ट्रेन 200 किमी/घंटा के साथ चल सकती है.

Image Source: Getty

पंजाब के कपूरथला में इसका निर्माण होता है.

Image Source: Getty

एक्सीडेंट के वक्त इस ट्रेन के कोच एक-दूसरे पर चढ़ते नहीं हैं.