मुगलों से गुवाहाटी हारने के बाद अहोम शासक जयध्वज सिंह को शर्मिंदगी हुई. वह इसे वापस लेना चाहते थे जिसमें लाचित बोरफुकन ने अहोमों की मदद की
ABP Live

मुगलों से गुवाहाटी हारने के बाद अहोम शासक जयध्वज सिंह को शर्मिंदगी हुई. वह इसे वापस लेना चाहते थे जिसमें लाचित बोरफुकन ने अहोमों की मदद की



यह 1661 की घटना है. जयध्वज ने हार का बदला लेने की जिम्मेदारी अपने उत्तराधिकारी चक्रध्वज को दी
ABP Live

यह 1661 की घटना है. जयध्वज ने हार का बदला लेने की जिम्मेदारी अपने उत्तराधिकारी चक्रध्वज को दी



अहोमों की सेना में पूरी सेना का लीडर बोरफुकन कहलाता था. लाचित को चक्रध्वज की सेना में बोरफुकन बनाया गया. लाचित बोरफुकन का जन्म 24 नवंबर 1622 में हुआ था
ABP Live

अहोमों की सेना में पूरी सेना का लीडर बोरफुकन कहलाता था. लाचित को चक्रध्वज की सेना में बोरफुकन बनाया गया. लाचित बोरफुकन का जन्म 24 नवंबर 1622 में हुआ था



साल 1667 में लाचित ने मुगल सेना की तोपों में पानी भरवाकर उन्हें हरा दिया. इस तरह उन्होंने गुवाहाटी को मुगलों से आजाद करवा लिया
ABP Live

साल 1667 में लाचित ने मुगल सेना की तोपों में पानी भरवाकर उन्हें हरा दिया. इस तरह उन्होंने गुवाहाटी को मुगलों से आजाद करवा लिया



ABP Live

जब इस हार की खबर मुगल शासक औरंगजेब के पास पहुंची तो उसने गुस्से में एक विशाल सेना गुवाहाटी की तरफ भेजी. सेना वहीं डेरा डालकर बैठ गई



ABP Live

लाचित मुगल सेना का गुवाहाटी के कामख्या मंदिर तक पहुंचने का इंतजार कर रहे थे



ABP Live

लाचित ने सरायघाट पर अपना डेरा जमाया और रात के समय अपनी सेना की एक टुकड़ी भेजकर मुगल शिविर पर हमला करवा दिया



ABP Live

मुगल ने रिश्वत की एक झूठी चाल चली और अहोम राजा में मन में लाचित को लेकर शक पैदा करवा दिया. राजा ने जल्दबाज़ी में युद्ध का हुक्म दे दिया और अहोम हार गए



ABP Live

राजा चक्रध्वज की मृत्यु के बाद अहोम के नए राजा उदय आदित्य को मुगल कमांडर राम सिंह ने संधि का प्रस्ताव भेजा जिसे लाचित की सलाह से राजा ने ठुकरा दिया



मुगलों की तरफ से आखिरी हमले में लाचित अपनी बीमारी की हालत में भी युद्ध के मैदान में उतर गए. युद्ध में जीत हासिल करने के बाद साल 1672 में लाचित ने अंतिम सांस ली