क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज बाइनेंस के फाउंडर चांगपेंग झाओ को इसी महीने 4 महीने की जेल की सजा हुई है. वह दुनिया के सबसे अमीर कैदी हैं



चांगपेंग झाओ पर एंटी मनी-लॉन्ड्रिंग कानून के उल्लंघन के आरोप लगे हैं



झाओ पर एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग कानून के उल्लंघन के आरोप लग हैं. साथ ही साइबर क्रिमिनल्स को बाइनेंस प्लेटफॉर्म पर व्यापार करने की इजाजत देने के भी आरोप लगे हैं



उन पर बाइनेंस प्लेटफॉर्म पर आतंकवादी फंडिंग को इग्नोर करने का भी आरोप है



झाओ दुनिया के सबसे अमीर कैदी हैं. उन्हें क्रिप्टो मार्केट में CZ के नाम से भी जाना जाता है



ब्लूमबर्ग के मुताबिक, झाओ की नेटवर्थ लगभग 3.59 लाख करोड़ रुपये है



झाओ मूल रूप से चीन के हैं और ये कनाडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर, इनवेस्टर और बिजनेसमैन हैं



झाओ ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपनी गलती मानी है, जिसके बाद उन्हें 4 महीने जेल की सजा सुनाई गई



चांगपेंग झाओ ने बाइनेंस की शुरुआत 2017 में की थी. यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज है



बाइनेंस प्लेटफॉर्म की खुद की क्रिप्टोकरेंसी, कई क्रिप्टो वॉलेट और नई क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च करने के लिए लॉन्चपैड भी हैं



Thanks for Reading. UP NEXT

दुनिया में आबादी के लिहाज से कौन से नंबर पर है उत्‍तर प्रदेश

View next story