नोएडा में रहने वाला शख्‍स ज्‍यादा कमाता है या दिल्‍लीवाले

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PIXABAY

उत्तर प्रदेश के नोएडा में पर कैपिटा इनकम दिल्ली के मुकाबले ज्यादा है. यानी नोएडा में रहने वाले दिल्लीवासियों के तुलना में ज्यादा कमाते हैं

Image Source: PEXELS

डेक्कन हेराल्ड के अनुसार नोएडा में रहने वाले एक शख्स की सालाना आय 8.45 लाख रुपये के करीब है

Image Source: PEXELS

नोएडा उत्तर प्रदेश की स्टेट जीडीपी में सबसे ज्यादा हिस्सा देने वाला दूसरा जिला है

Image Source: FREEPIK

पार्लियामेंट्री रिसर्च सर्विस के अनुसार 2024 में उत्तर प्रदेश की स्टेट जीडीपी 24,99,076 करोड़ रुपये है

Image Source: PEXELS

उत्तर प्रदेश की स्टेट जीडीपी में नोएडा की हिस्सेदारी कुल 10 फीसदी है

Image Source: UNPLASH

यूपी सरकार के अनुसार नोएडा की हिस्सेदारी उत्तर प्रदेश की स्टेट जीडीपी में काफी ज्यादा है

Image Source: UNPLASH

दिल्ली की बात करें तो यहां पर कैपिटा इनकम 4.61 लाख है. इसी साल दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी सिंह ने वित्त मंत्रालय के हवाले से यह जानकारी दी थी

Image Source: X/ Atishi

मुख्यमंत्री अतिशी सिंह ने बताया कि साल 2024 में दिल्ली की कुल जीडीपी 11,07,746 करोड़ रुपये है

Image Source: X/Office of MLA Kalkaji

दिल्ली की जीडीपी में 9.17 फीसदी के करीब बढ़त हुई है

Image Source: PEXELS