ईसाई, इस्लाम और हिंदू में से किस धर्म की आबादी 2075 तक सबसे ज्यादा होगी? इसे लेकर प्यू रिसर्च सेंटर ने एक रिपोर्ट जारी की थी



प्यू रिसर्च की रिपोर्ट में ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि साल 2075 तक दुनिया का सबसे बड़ा धर्म इस्लाम होगा



प्यू रिसर्च सेंटर ने अनुमान लगाया कि 2030 से 2035 और 2055 से 2060 के बीच ईसाइयों की तुलना में ज्यादा मुस्लिम बच्चे पैदा होंगे



2030 से 2035 के बीच दुनियाभर में मुस्लिम धर्म में 225 मिलियन और ईसाई धर्म में 224 मिलियन बच्चे पैदा होंगे



ये आंकड़े बताते हैं कि 2030 से 2035 के बीच दुनियाभर में पैदा होने वाले बच्चों में मुस्लिम बच्चे ईसाइयों से 1 मिलियन ज्यादा होंगे



रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया कि 2055 से 2060 के बीच यह गैप ज्यादा हो जाएगा और ईसाई धर्म में 226 मिलियन और मुस्लिम धर्म में 6 मिलियन ज्यादा 232 मिलियन बच्चे पैदा होंगे



प्यू रिसर्च के अनुसार, 2055 से 2060 के बीच दुनिया में पैदा होने वाले बच्चों में से 36 फीसदी मुस्लिम और 35 फीसदी ईसाई होंगे



2010 और 2015 के दौरान पैदा हुए बच्चों के आंकड़ों पर नजर डालें तो मुस्लिमों से ज्यादा संख्या ईसाइयों की थी, लेकिन आने वाले सालों में यह आंकड़ा पलट सकता है



रिपोर्ट के अनुसार, साल 2010 और 2015 के बीच दुनियाभर में पैदा हुए बच्चों में ईसाई धर्म के 33 फीसदी और मुस्लिम धर्म के 31 फीसदी बच्चे थे



रिपोर्ट में हिंदू धर्म को लेकर कोई आंकड़ा पेश नहीं किया गया है. इस समय दुनिया की कुल आबादी में से 31 फीसदी ईसाई, 24 फीसदी मुस्लिम और 15 फीसदी हिंदू हैं



Thanks for Reading. UP NEXT

अगली जनगणना में किसकी जनसंख्या ज्यादा बढ़ेगी हिंदू या मुसलमान?

View next story