मुगलकाल में थोड़े से समय के लिए भारत में हिंदू राज स्थापित करने वाले हेमचन्द्र यानी हेमू को विक्रमादित्य की पदवी कब और कैसे मिली आइए जानते हैं
ABP Live

मुगलकाल में थोड़े से समय के लिए भारत में हिंदू राज स्थापित करने वाले हेमचन्द्र यानी हेमू को विक्रमादित्य की पदवी कब और कैसे मिली आइए जानते हैं



हेमू हरियाणा के रेवाड़ी के कुतुबपुर गांव के रहने वाले थे और उनकी किराने की दुकान थी. हालांकि, अकबरनामा में अबुल फजल ने उन्हें नमक बेचने वाला फेरीवाला बताया है
ABP Live

हेमू हरियाणा के रेवाड़ी के कुतुबपुर गांव के रहने वाले थे और उनकी किराने की दुकान थी. हालांकि, अकबरनामा में अबुल फजल ने उन्हें नमक बेचने वाला फेरीवाला बताया है



शेरशाह सूरी की सेना में हेमू को बड़ी जिम्मेदारी दी गई और आदिल शाह के शासन में उन्हें वकील-ए-आला यानी प्रधानमंत्री का दर्जा मिल गया
ABP Live

शेरशाह सूरी की सेना में हेमू को बड़ी जिम्मेदारी दी गई और आदिल शाह के शासन में उन्हें वकील-ए-आला यानी प्रधानमंत्री का दर्जा मिल गया



दिल्ली के सिंहासन पर दोबारा से हुमायूं के कब्जा करने की खबर आदिल शाह को मिली तो हेमू को मुगलों को भारत से बाहर निकालने की जिम्मेदारी दी गई
ABP Live

दिल्ली के सिंहासन पर दोबारा से हुमायूं के कब्जा करने की खबर आदिल शाह को मिली तो हेमू को मुगलों को भारत से बाहर निकालने की जिम्मेदारी दी गई



ABP Live

हेमू: नेपोलियन ऑफ मिडिवल इंडिया में केके भारद्वाज लिखते हैं कि 6 अक्टूबर 1556 को हेमू दिल्ली पहुंचे



ABP Live

हेमू के साथ 51 तोपें, 1000 हाथी और 50 हजार लोगों की सेना थी, जिससे कालपी और आगरा के गवर्नर इतने डर गए कि वे अपना शहर छोड़कर पहले ही भाग गए



ABP Live

साल 1556 में 6 अक्टूबर को हेमू अपनी फौज लेकर तुगलकाबाद पहुंच गए और वहां पर अपना डेरा डाल दिया



ABP Live

अगले दिन मुगल और हेमू की सेनाओं के बीच हुई जंग में मुगल हार गए



ABP Live

दिल्ली जीतने के बाद हेमू ने अपने सिर के ऊपर शाही छतरी लगाई और दिल्ली में हिंदू राज की स्थापना की



उसी समय हेमू को नामी महाराजा विक्रमादित्य की उपाधि मिली और इसके बाद से वह हेमू विक्रमादित्य कहलाने लगे