वैज्ञानिक आए दिन अंतरिक्ष से जुड़े शोध करते रहते हैं और उससे कई दिलचस्प बातें सामने आती हैं



इस बीच अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की एक स्टडी से पता चला है कि मंगल ग्रह पर बहुत बड़ा पानी का भंडार छिपा हो सकता है



नासा के इनसाइट लैंडर डेटा के मुताबिक, मंगल ग्रह की सतह से लगभग 11 से 20 किलोमीटर नीचे पानी मौजूद हो सकता है



इनसाइट लैंडर के दिए गए मंगल ग्रह के भूकंपीय डेटा की वजह से वैज्ञानिकों को पानी के भंडार का पता चल पाया



सैन डिएगो के कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के ग्रह वैज्ञानिक वशन राइट ने कहा कि भूकंपीय तरंगों को बहुत ध्यान से स्टडी किया गया



स्टडी से पता चला कि तरंगें चट्टानों की संरचना, उसमें मौजूद दरारें और दरारों को भरने वाली चीजों के मुताबिक अपनी गति बदलती हैं



राइट ने यह भी कहा कि चट्टानों में मौजूद दरारों से सारा पानी निकल जाए तो पूरे ग्रह पर 1 से 2 किलोमीटर की गहराई का महासागर भर जाएगा



करीब तीन अरब साल पहले मंगल ग्रह नदियां, झीलें और महासागरों वाला गर्म ग्रह हुआ करता था



स्टडी से पता चला कि वहां पर मौजूद पानी धीरे-धीरे अंतरिक्ष की जगह ग्रह की सतह के नीचे जाता चला गया



अंतरिक्ष यात्रियों के लिए इस पानी को ढूंढ़ पाना बहुत ही मुश्किल साबित होगा