तंत्र-मंत्र के चक्कर में परिवार के 4 लोगों को उतार दिया मौत के घाट

Published by: पीटीआई- भाषा
Image Source: ABPLIVE AI

केरल की एक कोर्ट ने व्यक्ति को आठ साल पहले नंथनकोड में अपने माता-पिता और बहन समेत अपने परिवार के चार सदस्यों की हत्या करने का दोषी ठहराया

Image Source: pexels

9 अप्रैल 2017 को प्रोफेसर ए राजा थंकम, उनकी पत्नी डॉ जीन पद्मा, उनकी बेटी कैरोलीन और एक रिश्तेदार ललिता की हत्या कर दी गई थी

Image Source: ABPLIVE AI

यह घटना केरल के मुख्यमंत्री के सरकारी आवास के पास बेन्स कंपाउंड में हुई थी

Image Source: pexels

पुलिस के अनुसार, कैडेल जीनसन राजा ने अपने माता-पिता, बहन और एक रिश्तेदार की बेरहमी से हत्या कर दी

Image Source: pexels

इन हत्याओं के दो दिन बाद कैडेल जीनसन को गिरफ्तार किया गया

Image Source: pexels

जांच के दौरान आरोपी ने बताया कि वह परामनोविज्ञान और सूक्ष्म प्रक्षेपण में विश्वास करता है

Image Source: ABPLIVE AI

आरोपी ने पुलिस के सामने दावा किया कि इन्हीं विश्वासों के कारण उसने हत्याएं कीं

Image Source: pexels

अभियोजन पक्ष ने तर्क दिया कि उसका यह दावा दोष साबित होने से बचने की एक रणनीति थी

Image Source: pexels

पुलिस ने कहा है कि योजना उसके पिता की हत्या करने की थी

Image Source: pexels