लोकसभा चुनाव 2024 के बीच अमेठी, रायबरेली और वायनाड सीट चर्चा में हैं. आइए जानते हैं कि यहां कितने मुस्लिम हैं



अमेठी, रायबरेली और वायनाड तीनों क्षेत्रों में कुल 61.13 फीसदी मुस्लिम आबादी रहती है



2011 की जनगणना के मुताबिक, वायनाड में 29 फीसदी मुस्लिम आबादी रहती है



कोझिकोड जिले का 1 विधानसभा क्षेत्र वायनाड लोकसभा सीट के अंदर आता है और लगभग 39.2 फीसदी लोग मुस्लिम समुदाय से हैं



2011 की आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश रायबरेली की कुल जनसंख्या लगभग 34 लाख है



रायबरेली की कुल जनसंख्या में लगभग 12.13 फीसदी यानी 4.13 लाख मुस्लिम लोग हैं



रायबरेली लोकसभा सीट की कुल आबादी में 87.39 फीसदी यानी 29.7 लाख हिंदू लोग रहते हैं



रायबरेली के मुस्लिमों में लगभग 2.1 लाख पुरुष और लगभग 2 लाख महिलाएं हैं



साल 2019 में अमेठी में 20 फीसदी मुस्लिम मतदाता थे



अमेठी में सबसे मतदाता ओबीसी समुदाय के हैं. यहां करीब 34 फीसदी मुसलमान वोटर्स हैं



Thanks for Reading. UP NEXT

100 हिंदू महिलाएं पैदा करती हैं 213 बच्‍चे तो 100 मुस्लिम महिलाएं देती हैं कितने बच्‍चों को जन्‍म?

View next story