लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को फर्स्ट फेज की वोटिंग होनी है. नामांकन के समय उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति का जो ब्योरा दिया है उसके हिसाब से जानते हैं कि किसके पास सबसे ज्यादा दौलत है



Association for Democratic Reform (ADR) के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2024 में मध्य प्रदेश से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार नकुल नाथ सबसे ज्यादा अमीर हैं



नकुल नाथ के पास 716 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति है और उनका निर्वाचन क्षेत्र छिंदवाड़ा है. वह एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे हैं



दूसरे नंबर पर तमिलनाडु से AIADMK पार्टी के अशोक कुमार हैं. इनके पास 662 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. ये इरोड सीट से चुनाव लड़ रहे हैं



तमिलनाडु सीट से बीजेपी पार्टी के देवनाथन यादव 304 करोड़ से भी ज्यादा की प्रॉपर्टी और धन-दौलत के साथ तीसरे सबसे ज्यादा अमीर उम्मीदवार हैं



बीजेपी से उत्तराखंड की माला राज्य लक्ष्मी शाह चौथे नंबर पर हैं. उनके पास 206 करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति है



पांचवे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) के उम्मीदवाार माजिद अली हैं, उनके पास 159 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. वह उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ रहे हैं



तमिलनाडु से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार एसी शनमुगम के पास 152 करोड़ से ज्यादा की धन-दौलत है वह छठे सबसे धनवान उम्मीदवार हैं



AIADMK के तमिलनाडु से उम्मीदवार जयप्रकाश सातवें नंबर पर हैं. एडीआर के आंकड़ों के अनुसार, जयप्रकाश के पास 135 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है



मेघालय से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार विंसेंट एच पाला 125 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के साथ आठवें स्थान पर हैं



बीजेपी से राजस्थान के उम्मीदवार ज्योति मिर्धा नौवें नंबर पर हैं, जिनकी कुल संपत्ति 102 करोड़ से ज्यादा है



दसवें स्थान पर तमिलनाडु से कांग्रेस पार्टी के कार्ति पी चिदंबरम हैं. उनके पास कुल 96 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है



Thanks for Reading. UP NEXT

ब्रह्मांड के DNA में क्‍या है? ईश्‍वर या उसका अंश, जानें क्‍या है ये रहस्‍य

View next story