एक अमेरिकी डॅालर के बराबर भारत के 83.95 रुपये हैं, लेकिन ऐसा हमेशा से नहीं था



अजादी के समय बहुत ही कम भारतीय रुपये से एक डॅालर खरीदा जा सकता था



साल 1948 से 1966 के बीच एक अमेरिकी डॅालर की कीमत भारत के 4.79 रुपये के बराबर थी



उस समय की तुलना में अब एक डॅालर के मुकाबले भारत की करंसी की वैल्यू 79.05 रुपये तक कम हुई है



आजादी की तुलना में वर्तमान समय में डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की कीमत 21 गुना कम हो गई है



रुपये की वैल्यू कम होने के पीछे की वजह व्यापार में घाटा, अवमूल्यन, बजट में नुकसान, आर्थिक संकट जैसी चीजें थीं



साल 1967 में एक डॅालर के बराबर 7.50 भारतीय रुपये और 1974 में 8.10 रुपये हुआ करते थे



साल 1992 में एक डॅालर के मुकाबले रुपये की वैल्यू गिरकर 25.92 रुपये, 2004 में 45.32 रुपये हो गई



इसके बाद भी भारतीय करेंसी में गिरावट जारी रही और साल 2015 में 63 रुपये एक डॅालर के बराबर हो गए



देखते ही देखते साल 2021 तक भारत के 74.57 रुपये एक डॅालर के बराबर हो गए