भारत सबसे ज्यादा आबादी वाले देशों में शामिल है. साल 2011 से 2036 तक भारत की जनसंख्या में 25.7 फीसदी इजाफा देखा जा सकता है



सरकारी रिपोर्ट के आंकड़ों के मुताबिक, भारत की कुल जनसंख्या में साल 2036 तक लगभग 31.1 करोड़ की बढ़ोतरी हो सकती है



साल 2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक, भारत की आबादी 121 करोड़ है और 2036 तक यह 152 करोड़ होने का अनुमान है



रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया कि सालाना 1 फीसदी की जनसंख्या वृद्धि के साथ 25 साल मे देश की आबादी में 25.7 फीसदी का इजाफा हो जाएगा



आंकड़ों के मुताबिक, साल 2011 में शहरी क्षेत्रों की जनसंख्या लगभग 37.7 करोड़ थी जिसमें 70 फीसदी तक बढ़ोतरी हो सकती है



70 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ शहरी इलाकों की जनसंख्या साल 2036 तक 59.4 करोड़ होने का अंदाजा लगाया जा रहा है



भारत के ग्रामीण क्षेत्र में जनसंख्या वृद्धि का आंकड़ा कुछ घटा है. ग्रामीण क्षेत्रों में 5 फीसदी तक गिरावट देखी जा सकती है



भारत के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में 24 फीसदी जनसंख्या वृद्धि के साथ यहां की आबादी 1.8 करोड़ होने का अनुमान लगाया जा रहा है



यूपी, बिहार, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश भारत के इन पांच राज्यों में साल 2011 से 2036 के बीच लगभग 54 फीसदी जनसंख्या वृद्धि होने का अनुमान है



साल 2020 में टेक्निकल ग्रुप ऑन पॉपुलेशन प्रोजेशन आंकड़ों के मुताबिक, भारत की आबादी में इसी तरह इजाफा होता रहा तो 2031 तक यह आबादी के मामले में चीन को भी पीछे छोड़ देगा



Thanks for Reading. UP NEXT

नागासाकी-हिरोशिमा, वर्ल्ड वॉर और नानजिंग नरसंहार के बारे में जापानी बच्चे स्कूलों में क्या पढ़ते हैं?

View next story