दिल्ली में प्रचंड जीत के साथ बीजेपी सरकार बनाने जा रही है.



इस बीच दिल्ली की हॉट सीट में शुमार शकूर बस्ती चर्चा में है.



बीजेपी के करनैल सिंह ने यहां AAP के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन का हराया.



करनैल सिंह दिल्ली की नई विधानसभा के सबसे अमीर विधायक हैं.



चुनावी हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति 259.67 करोड़ रुपये बताई है.



उनके पास 258 करोड़ की अचल संपत्ति है, जिसमें हरियाणा का फॉर्म हाउस (60 करोड़) भी शामिल है.



करनैल सिंह के पास अमेरिका के वाशिंगटन और कैलिफोर्निया में 4 घर हैं.



उनके पास 92.36 लाख की चल संपत्ति है, जिसमें 38.45 लाख की ज्वैलरी है.



करनैल सिंह ने बैंक अकाउंट में 27.59 लाख और 25 लाख रुपये के लाइफ इंश्योरेंस की जानकारी दी थी.



करनैल सिंह के हरियाणा और अमेरिका के घरों की कीमत 198 करोड़ रुपये है.