भारत में मई, जून और जुलाई इन तीन महीनों में लोगों का गर्मी से बुराहाल हुआ होता है. जहां भारत में तापमान इन महीनों में 40-50 डिग्री तक पहुंच जाता है. वहीं, कुछ देशों में ये महीने बेहद ठंडे होते हैं



अंटार्टिका में कड़ाके की ठंड जून से अगस्त महीने में पड़ती है. इस समय यहां का तापमान -20 से -30 डीग्री सेल्सियस के बीच होता है



अर्जेंटीना में जून से अगस्त तक तापमान में गिरावट देखने को मिलती है. इस बीच यहां का तापमान 15-18 डिग्री सेल्सियस होता है



मदागास्कर में जून सबसे ठंडे महीनों में माना जाता है. इस समय यहां का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम हो जाता है. इसी तरह आईसलैंड में जून में तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस होता है



भारत में जिस समय गर्मी रहती है तब न्यूजीलैंड में मौसम बहुत सुहाना होता है. यहां तापमान 8 से 1 डिग्री सेल्सियस तक होता है



दक्षिण अफ्रीका में सर्दियां जून जुलाई के महीने में आती हैं. सर्दियों के मौसम में यहां का तापमान 8-18 डिग्री सेल्सियस होता है



ग्रीनलैंड के लोगों के लिए भले ही जून गर्मियों का महीना हो, लेकिन जो लोग बाहर से यहां आते हैं, उनके लिए ये सर्दियां होंगी क्योंकि इस दौरान यहां टेंपरेचर 10 डिग्री सेल्सियस से कम होता है



दक्षिणी अमेरिकी देश पेरु में गर्मियों के मौसम में रेनबो माउंटेन ट्रेकिंग और माचू पिच्चू घूमने के लिए सबसे अच्छा समय होता है क्योंकि इस दौरान यहां तापमान काफी कम होता है



ऑस्ट्रेलिया के समुद्री तटों और खुले रेगिस्तान की वजह से यहां का मौसम ठंडा रहता है. यहां का तापमान जून जुलाई के महीने में लगभग 19 डिग्री सेल्सियस तक रहता है



बोलीविया दक्षिणी अमेरिका का ही एक देश है. जब पूरी दुनिया में भरपूर गर्मी रहती है तब यहां का तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस होता है



Thanks for Reading. UP NEXT

पृथ्वी घूमना बंद कर दे तो धरती पर कैसा होगा इंसानों का जीवन?

View next story