फायर होने के बाद 100 किलोमीटर ऊपर क्यों जाती है हाइपरसोनिक मिसाइल?

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PIXABAY

भारत के लिए अपनी पहली हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परिक्षण एक ऐतिहासिक पल है

Image Source: X/Rajnath Singh

हाइपरसोनिक मिसाइल अपने दुश्मन पर हवा, जमीन और पानी तीनों जगहों से हमला कर सकती है

Image Source: PEXELS

बीबीसी से बातचीत में रक्षा विशेषज्ञ एयर कमोडोर डॉ अशमिंदर सिंह बहल बताते हैं कि पहले यह मिसाइल आसमान में करीब 100 किलोमीटर ऊपर जाती है

Image Source: PIXABAY

मिसाइल लॉन्च होने के बाद पहले धरती के वायुमंडल को पार कर स्पेस में पहुंचती है

Image Source: X/ Dany

स्पेस में दाखिल होने के बाद हाइपरसोनिक मिसाइल क्रूज फेज में रहती है और फिर धरती पर अपने टारगेट की ओर बढ़ती है

Image Source: X/Chris Combs (iterative design enjoyer)

हाइपरसोनिक मिसाइल के अंदर स्क्रैमजेट इंजन होता है, जो इसे तेज सफ्तार के साथ ऊंचाई तक ले जाने में मदद करता है

Image Source: FREEPIK

100 किलोमीटर तक की ऊंचाई पर जाने से मिसाइल अपने लंबी दूरी के टारगेट को सटीकता से निशाना बना सकती है

Image Source: PEXELS

रक्षा विशेषज्ञ बहल ने बताया कि हाइपरसोनिक मिसाइल के ट्रैक होने के बाद भी इसे गिरा पाना मुश्किल है

Image Source: PIXABAY

रक्षा विशेषज्ञ बहल के अनुसार इसे गिराने के लिए सभी देशों को एरो-3 सिस्टम की जरूरत होगी, जिसकी रेंज करीब 2500 किलोमीटर है

Image Source: PIXABAY