भारत जैसा अनोखा देश शायद ही आपको पूरी दुनिया में कहीं और देखने को मिलेगा

इस देश की खासियत ये है कि यहां पर आपको अलग-अलग जगहों पर अलग खान-पान, लोग, बोली, भाषाएं और मौसम देखने को मिलेंगे

यही नहीं, सूर्य उगने और ढलने तक के वक्त में बहुत फर्क होता है

क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर भारत में सबसे पहले सूरज कहां उगता होगा

राज्य का नाम शायद लोग जानते होंगे, पर उस गांव का नाम 99 फीसदी लोगों को नहीं पता होगा, जहां सबसे पहले सूर्योदय होता है

भारत में सबसे पहले सूर्योदय अरुणाचल प्रदेश में होता है

अरुणाचल प्रदेश में डोंग घाटी है, यहां एक गांव है, जिसका नाम है डोंग इस डोंग गांव में ही सबसे पहले सूर्योदय होता दिखाई देता है

आपको जानकर हैरानी होगी कि सुबह 4 बजे के करीब यहां सूर्योदय हो जाता है

शाम के 4 बजे तक सूर्यास्त होने लगता है

ये गांव धरती से करीब 1240 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है