एक राज्य से दूसरे राज्य को जोड़ने के लिए कई हाईवे और सड़कें बनाए गए हैं

भारत में 500 से भी ज्यादा नेशनल हाईवे हैं

एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में हाईवे की संख्या 500 से बढ़कर 599 पहुंच गई हैं

लंबे-लंबे हाईवे के बीच भारत में एक छोटा हाईवे भी मौजूद है

भारत का सबसे छोटा नेशनल हाईवे NH 548 है

इसकी लंबाई केवल 5 किलोमीटर है

जो महाराष्ट्र और कर्नाटक में मौजूद है

इसकी उत्तरी किनारा कलमबोली है और दक्षिणी छोर नवी मुंबई से जुड़ा है

नेशनल हाईवे NH 548 से पहले सबसे छोटा हाईवे 47 A हुआ करता था    

जो भारत के केरल राज्य के कोच्चि जिले में स्थित है

अब इस हाईवे को 966B के नाम से जाना जाता है

Thanks for Reading. UP NEXT

ये हैं भारत के 5 सबसे अमीर मंदिर, हर साल आता है करोड़ों का चढ़ावा

View next story