प्रोजेरिया एक दुर्लभ और जानलेवा बीमारी है

इसे बेंजामिन बटन के नाम से भी जाना जाता है

पूरी दुनिया में 330 से 400 बच्चे इस बीमारी से पीड़ित हैं

ये बीमारी लैमिन ए जीन में गड़बड़ी के कारण होता है

इस बीमारी के संकेत पहले से नहीं मिलते

इस सिंड्रोम में शारीरिक विकास साधारण नहीं होता

संकुचित चेहरा और चोंच जैसी नाक दिखाई देती है

इस बीमारी के चलते जल्दी ही मृत्यु हो जाती है

इससे पीड़ित लोगों की औसत आयु 13 साल होती है

इस बीमारी में हार्ट फेलियर की समस्या ज्यादा होती है